Ishaan Khattar takes on social media to reveal about his Disease; Know about the Symptoms! After giving an impressive performance in Dhadak, Ishaan Khattar has become one of the most sought after newcomers in Bollywood. While his fans got worried about his absence, Ishaan clarified that he is recovering from chicken pox. Here's the update.
ईशान खट्टर को हुई ये बीमारी, सोशल मीडिया फैंस को दी खबर। ईशान खट्टर काफी दिनों से सोशल मीडिया से दूर हैं. इसकी वजह है उन्हें हुई बीमारी. एक्टर को चिकन पॉक्स हो गया है. इंस्टाग्राम पर उन्होंने इसकी जानकारी दी. बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर फिल्म 'धड़क' में अपनी परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीतने में कामयाब रहे. वहीं करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कई बातों को उजागर किया. इससे उन्हें खूब सुर्खियां मिलीं. अब एक्टर चिकन पॉक्स से पीड़ित हैं.
#IshaanKhattar #Dhadak #IshaanKhattarDisease